By: Aajtak.in
पाकिस्तानी एक्ट्रेस का प्राइवेट वीडियो हुआ लीक, लोग भड़के
पाकिस्तान की टिक टॉकर और एक्ट्रेस हरीम शाह का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
(Credit- Hareem Shah)
कहा जा रहा है कि वीडियो में दिखाई दे रही महिला हरीम हैं. जो शावर लेने के बाद रिकॉर्डिंग कर रहे शख्स के साथ अश्लील हरकतें करती है.
हरीम शाह ने इसके बाद बयान दिया है. उन्होंने वीडियो लीक करने का आरोप अपने दो दोस्तों संदल खट्टक और आयशा नाज पर लगाया है. वो दोनों भी टिकटॉकर हैं.
हरीम ने कहा, 'वो मेरे साथ रहती थीं, उठती-बैठती थीं. उनके पास मेरे मोबाइल का access था. एक साल पहले मैंने आयशा के खिलाफ शिकायत की थी.'
उन्होंने कहा, 'वीडियो वायरल करने से पहले आयशा मेरे कुछ दोस्तों को बता भी चुकी थी कि मैं हरीम का वीडियो वायरल कर दूंगी. मेरा किसी तीसरे शख्स से ताल्लुक नहीं था.'
31 साल की हरीम शाह सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. वह टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर अपने वीडियो शेयर करती हैं. उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
उन्हें एक बड़ी इन्फ्लूएंसर कहा जाता है. हरीम का फैशन सेंस भी लोगों को खूब पसंद आता है. हालांकि अश्लील वीडियो के चलते उन्हें काफी बदनामी का सामना करना पड़ रहा है.
हरीम 2021 में उस वक्त सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने बिलाल शाह से शादी करने का ऐलान किया था. वीडियो में मौजूद शख्स बिलाल ही माने जा रहे हैं.
वहीं पाकिस्तानी लोग वीडियो को सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं. कुछ हरीम का मजाक बना रहे हैं, तो कुछ उन पर भड़क रहे हैं.