सजकर आई और उड़ गई हवा में,फोटोशूट के लिए पाकिस्तानी लड़की की बेवकूफी वायरल

24 Sept 2024

credit: rabeecakhan/instagram

लोग सोशल मीडिया और फॉलोअर्स के लिए कुछ भी करने लगे हैं. कोई जानलेवा स्टंट करता है तो कोई कुछ और.

हाल में पाकिस्तान की एक लड़की ने सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए अनोखा बर्थडे शूट कराया.

इसके लिए वह गाउन पहनकर सजीधजी और अपनी पीठ पर पंख की तरह ढेरों गुब्बारे लगा लिए.

उन्होंने हवा में उड़ते हुए तस्वीर खिंचाने के लिए क्रेन का सहारा लिया.

उसने अपने कपड़ों के अंदर सेफ्टी बेल्ट बांधकर क्रेन से खुद को लिफ्ट कराया.

इस सब से भयंकर दुर्घटना हो सकती थी.

लोग उनकी तस्वीरों और वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.