दुनिया में सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो के लिए मौत से खेलने वालों की कमी नहीं है.
ऐसे लोग ऑनलाइन दिखावेबाजी के लिए काफी रिस्क लेकर खतरनाक कंटेट शेयर करते हैं.
इसी तरह पाकिस्तान के एक यूट्यूबर नौमान हसन ने हाल में जो वीडियो शेयर किया वह डरा देने वाला है.
इस वीडियो में एक लगभग 10-11 साल का बच्चा बाघ के गले में चेन डालकर उसे टहलाता दिख रहा है.
वीडियो देखकर लग रहा है कि जैसे ये बाघ पालतू है.
इसमें एक बार को बाघ बच्चे पर गुर्राता भी है जैसे कि हमला कर देगा.
बच्चा डरकर पीछे हटता है और एक शख्स डंडा लेकर बाघ से उसका बचाव करता है.
वीडियो को 38 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.