By: Aajtak.in

30 दिन, 7000 KM का सफर... पाकिस्तानी ने बाइक से पूरी की भारत यात्रा, PHOTOS

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी ट्रैवल व्लॉगर अबरार हसन सुर्खियों में हैं. वो हाल ही में भारत की यात्रा पर आए थे. उन्होंने अपने दौरे को 'फ्रेंडशिप टूर' नाम दिया. 

अबरार ने BMW बाइक से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मुंबई, केरल जैसे शहरों का टूर किया. उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भारत यात्रा के वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. 

यात्रा की शुरुआत में उन्होंने लिखा- वर्षों तक वीजा प्राप्त करने की कोशिश करने के बाद भारत में आपका स्वागत है. इस बार मैं सफल हो गया और न केवल मैं बल्कि 'रंगीली' भी.

अबरार ने 30 दिनों में बाइक से 7000 किलोमीटर की दूरी तय की. इस दौरान जगह-जगह लोगों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया.

केरल टूर की फोटो शेयर करते हुए अबरार ने लिखा- एक वजह है कि केरल को भगवान का अपना देश कहा जाता है. यहां का बैकवाटर शानदार स्थानों में से एक है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए. 

उन्होंने राजस्थान के बारे में लिखा- क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य जिसे राजाओं की भूमि के रूप में भी जाना जाता है. 

बेहद आकर्षक और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध है. मैं सुंदर हवा महल के सामने खड़ा हूं. उनकी इस फोटो को 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले. 

यात्रा खत्म होने के बाद 14 मई को अबरार ने लिखा- उत्तर से दक्षिण तक भारत ऐसी तमाम खूबियों से भरा पड़ा है. हर दिन मैंने कुछ अलग देखा और स्थानीय लोगों की मित्रता ने इसे और भी बेहतर बना दिया.

पाकिस्तान पहुंचने पर एक इंटरव्यू में अबरार ने कहा- भारत के लोग बहुत अच्छे हैं. देश विविधताओं से भरा है. लोगों का प्यार देख लगा जैसे अपने घर में ही हूं. 

(Credit: Abrar Hassan/Instagram)