टाइगर को पकड़ा और ऊपर बैठ गया, वायरल हो रहा पाकिस्तानी युवक का वीडियो

07 Sep 2024

Credit: Credit Name

टाइगर पर सवार होने के बारे में सोचा ही जा सकता है, लेकिन क्या आपने किसी को हकीकत में टाइगर पर सवारी करते देखा है?

Credit-nouman.hassan1/Insta

ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति टाइगर पर घोड़े की तरह सवारी कर रहा है

Credit-nouman.hassan1/Insta

पहले देखिए वीडियो...

Credit-nouman.hassan1/Insta

 यह शख्स टाइगर पर इस तरह सवार है जैसे उसे कोई डर ही न हो.

Credit-nouman.hassan1/Insta

 डिजिटल क्रिएटर नौमान हसन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया.

Credit-nouman.hassan1/Insta

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे अमानवीय बताया और टाइगर को इस तरह जंजीर में बांधने को गलत कहा.

Credit-nouman.hassan1/Insta

लोगों ने इसे नैतिक रूप से गलत करार दिया और इसे मनोरंजन के लिए क्रूरता बताया.

Credit-nouman.hassan1/Insta