सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ डरा देते हैं तो कुछ हंसा देते हैं.
ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगी.
यूं तो ये किसी बारात के बैंड का वीडियो है. लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे कि ये नजारा भारत पाक के वाघा बॉर्डर का हो.
यहां बारात के बैंड में शामिल एक शख्स जबरदस्त परेड कर रहा है. उसका स्टाइल बिल्कुल वाघा बॉर्डर की परफोर्मेंस वाला है.
इस वीडियो को ट्विटर आईडी @RajShukla_IND से शेयर किया गया है.
ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है.
इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कुछ मजाक बना रहे हैं तो कुछ शख्स के टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं.