पाकिस्तानी सिंगर ने वादियों में ऐसे गाया 'सैयां', लोग बोले दिल छू लिया, VIDEO

17 january 2024

Credit: instagram@jeemsejaffer

 कैलाश खेर का फेमस सॉन्ग 'सैय्यां' एक बार फिर से वायरल हो रहा है.

दरअसल, इसे एक पाकिस्तानी गायक ने अपनी आवाज दी है और बर्फीली वादियों के बीच इसे रिकॉर्ड किया है.

इंस्टाग्राम पर 1 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले जाफ़र शाह अक्सर अपने फैंस के लिए अपने परफॉर्मेंस और गीतों के वीडियो पोस्ट करते हैं.

ताजा वीडियो उनकी परफॉर्मेंस में उन्होंने कैलाश खेर के वर्जन के हर नोट को खूबसूरती से उतारा है.

इस वीडियो को देख रौंगटे खड़े हो जा रहे हैं.

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कला के लिए कोई सीमा नहीं होती. 

एक अन्य ने कहा- इसमें तो दिल डूबा जा रहा है.