पाकिस्तान में बेटे और मां की शादी का दावा? जानें वायरल खबर की सच्चाई

31 Dec 2024

Credit-@muserft.ahad

सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब दावे और झूठी खबरें तेजी से फैलती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है, सच्चाई जानने की जरूरत होती है.

Credit:  Pexel

सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स से झूठा दावा किया गया कि पाकिस्तान के अब्दुल अहद ने 18 साल बाद अपनी मां से शादी कर ली, जिसने लोगों को चौंका दिया.

फर्जी दावा वायरल

Credit-@muserft.ahad

वायरल फोटो की रिवर्स इमेज से चेक करने पर सच सामने आया. दरअसल, अब्दुल ने अपनी मां की शादी करवाई थी, जबकि झूठा दावा था कि उन्होंने खुद मां से शादी की.

फर्जी दावा वायरल

Credit-@muserft.ahad

अब्दुल अहद ने इसका जिक्र अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया, और वहां इससे जुड़ी हुई फोटो शेयर की.

अब्दुल ने शेयर की पोस्ट

Credit-@muserft.ahad

अब्दुल ने अपने इंस्टाग्राम से मां के निकाह का वीडियो भी शेयर किया. वहीं से कुछ तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई गई, जबकि इसके पीछे एक दिल छू लेने वाली कहानी 

ऐसे फैलाई गई फर्जी खबर

Credit-@muserft.ahad

अहद बताते हैं की मां ने 18 साल अपने बच्चों की देखभाल में समर्पित किए, अपनी खुशियां छोड़ दीं, इस दौरान उन्होंने अपनी जरूरतों को भी नजरअंदाज किया

मां का त्याग

Credit-@muserft.ahad

अब्दुल ने अपनी मां को दूसरा जीवन जीने का अवसर देने का निर्णय लिया, उनकी दोबारा शादी कराई ताकि वह शांति से अपना जीवन जी सकें.

मां को दी नई जिंदगी

Credit-@muserft.ahad

फर्जी दावा सामने आने के बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दीं. ऐसी झूठी खबरें अक्सर फैलती हैं। हर वायरल खबर को बिना जांचे सच मानना बुद्धिमानी नहीं है.

लोगों ने की तारीफ

Credit-@muserft.ahad