MMS कांड के बाद फिर चर्चा में आईं पाकिस्तानी टिकटॉकर मिनाहिल, वायरल हुआ ये वीडियो

11 Nov 2024

Credit-@minahilmalik727

पाकिस्तान की टिकटॉक स्टार मिनाहिल इस बार फिर ट्रेंड कर रही हैं. वजह है उनका इंस्टाग्राम पर एक पुराना वीडियो, जिसे उन्होंने कैप्शन दिया था - 'क्योंकि ये ट्रेंडिंग है'.

Credit-@minahilmalik727

मिनाहिल के फैंस के बीच यह वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे कथित एमएमएस लीक विवाद से जोड़ रहे हैं. लोग इसे उनके ट्रोलर्स के जवाब देने के तौर पर देख रहे हैं.

Credit-@minahilmalik727

देखें वो वायरल वीडियो जिसमें मिनाहिल अमेरिकी रैपर मेगन थी स्टैलियन के हिट गाने 'मामुशी' पर थिरकती नजर आ रही हैं.

Credit-@minahilmalik727

 लीक वीडियो को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं, कुछ इसे असली मान रहे थे तो कुछ ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट करार दिया.

Credit-@minahilmalik727

 मिनाहिल ने वीडियो को फेक बताया और इस मामले में FIA (फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी) में शिकायत दर्ज कराई है, जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा भी किया.

Credit-@minahilmalik727

 पाकिस्तानी एक्ट्रेस मिशी खान ने मिनाहिल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह वीडियो खुद मिनाहिल ने ही लीक किया है.

Credit-@minahilmalik727

मिशी का कहना है कि मिनाहिल ने करीना कपूर की फिल्म 'हीरोइन' से प्रेरणा ली, जिसमें पब्लिसिटी के लिए मुख्य किरदार खुद का वीडियो लीक करता है.

Credit-@minahilmalik727

मिशी ने इंस्टाग्राम पर मिनाहिल जैसे इन्फ्लुएंसर्स को बैन करने की मांग की, जो उनके मुताबिक, ऐसे लोग समाज और परिवारों को बदनाम कर रहे हैं.

Credit-@minahilmalik727