एक शख्स पैराशूट की मदद से लैंडिंग कर रहा था. तभी उसके पैराशूट की रस्सियां आपस में उलझ गईं.
उसके पास अपनी जिंदगी बचाने के लिए कुछ सेकंड का ही वक्त बचा था. ये घटना बीते साल स्पेन में हुई थी.
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग अपने दांतों तले उंगलियां चबा लें.
वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
पैराग्लाइडर कैविन फिलिप उस समय मुश्किल से बचे, जब उनका पैराशूट उलझ गया और बैकअप नहीं खुल सका.
यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में फिलिप ने बताया था कि वह उस स्थिति में एक्रो-पैराग्लाइडिंग ट्रिक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी चीजें खराब हो गईं.
जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया तो लोगों ने डर जाहिर किया और कहा कि वो ऐसी एक्टिविटी को नहीं करेंगे.
उन्होंने काफी कोशिशों के बाद आखिरकार अपने पैरशूट को खोल लिया. जिसकी मदद से वो नीचे आ सके.
इसके बाद देखा गया कि पैराशूट की रस्सियां बुरी तरह उलझी हुई थीं. वो सही सलाहमत नीचे तक आ गए थे.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, 'यही कारण है कि इस तरह की चीजें करने का डर हमेशा मुझ पर हावी हो जाता है.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'एक और कारण कि मैं पैराशूट या स्काइडाइव नहीं करूंगा.' इस वीडियो को 3.8 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.