उड़ते- उड़ते भूख लगी, तो हवा में किया इंतजाम, शख्स का अनोखा VIDEO VIRAL

उड़ते- उड़ते भूख लगी, तो हवा में किया इंतजाम, शख्स का अनोखा VIDEO VIRAL

सोशल मीडिया पर पैराग्लाइडर्स के कई शानदार वीडियो वायरल होते हैं.

@osmar.8a नाम के इंस्टाग्राम अकॉउंट पर एक शख्स ने पैराशूट पर उड़ते हुए अपना वीडियो शेयर किया है.

यहां हैरानी तब होती है जब वह हवा में ही अपने बैग से एक कटोरा निकालकर खाने की तैयारी करने लगता है.

वह पहले कॉर्नफ्लेक्स बाहर निकालता है और कटोरे में डालता है. फिर केला निकालकर उसे काटकर उसमें डालता है.

इसके बाद वह एक दूध की बोतल निकालता है और कटोरे में दूध डालकर मजे से अपना खाना खाने लगता है.

उड़ते हुए इतना सब कर लेना बिल्कुल आसान नहीं. ऐसे में इस वीडियो पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए.

एक यूजर ने कहा- जरूर थोड़ी ज्यादा ही भूख लगी होगी. वहीं किसी और ने मजे लेते हुए लिखा- भाई कटोरा किसी के सिर पर गिर जाता तो?