एफिल टावर के टॉप पर है सीक्रेट रूम, जिसमें कोई भी नहीं जा सकता! आखिर इसमें क्या है?

07 Jan 2025

एफिल टावर, पेरिस का सबसे प्रसिद्ध और आइकॉनिक टावर है, जिसे दुनिया भर से लाखों पर्यटक देखने आते हैं.

Eiffel Tower Secret Room

Credit: Getty Images

एफिल टावर में जाने के लिए हर कोई उत्साहित रहता है, चाहे वो पहली बार पेरिस आ रहा हो या पहले भी कई बार जा चुका हो.

Credit: Getty Images

अगर आप भी एफिल टावर का दीदार करना चाहते हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस खूबसूरत टावर में एक सीक्रेट अपार्टमेंट भी बना हुआ है.

Credit: Pixabay

architecturaldigest.com के अनुसार, इस एफिल टावर में बल्ब का आविष्कार करने वाले साइंटिस्ट थॉमस एडिसन रह चुके हैं.

Credit: Flickr

जब गुस्ताव एफिल ने इस टॉवर का डिज़ाइन तैयार किया, तो उन्होंने इसके टॉप पर अपने लिए एक निजी अपार्टमेंट बनाया था.

Credit: Getty Images

इस अपार्टमेंट में रहने के बारे में लेखक हेनरी गिरार्ड ने अपनी किताब ला टूर एफ़िल डे ट्रोइस सेंट मीटर्स में लिखा है.

Credit: Pixabay

इस किताब के अनुसार, एफिल अपने इस अपार्टमेंट में किसी को रहने की इजाजत नहीं देते थे. हालांकि उन्होंने एक बार थॉमस एडिसन को इसमें इनवाइट किया था.

Credit: Flickr

यहां से पेरिस का नजारा काफी खूबसूरत दिखता है. इसके अंदर जाने की किसी को इजाजत नहीं है, लेकिन टूर गाइड की मदद से इसे बस बाहर से देखा जा  सकता है.

Credit: Pixabay

इस कमरे की कलर थीम ब्राउन है. यहां सुंदर कार्पेंट, टेबल चेयर आदि सामान रखा हुआ है.

Credit: Pixabay

एफिल टावर दुनिया में प्रवेश शुल्क के साथ सबसे अधिक देखा जाने वाला स्मारक है. 2015 में 6.91 मिलियन लोग यहां घूमने आए थे.

Credit: Pixabay

इसे 1964 में एक ऐतिहासिक स्मारक नामित किया गया था और 1991 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल का हिस्सा वनाया गया था. इस टावर की लंबाई 330 मीटर है.

Credit: Pixabay