'काटी रात मैंने खेतों में ...,' पेरिस की सड़कों पर अंग्रेजों के साथ थरके इंडियंस, VIDEO 

28 Sept 2024

Credit: instagram@padmajakadam_

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो कथित तौर पर पेरिस की सड़कों का है जहां कुछ इंडियंस और कुछ अंग्रेज दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो में वे लोग बॉलीवुड गाने -'काटी रात मैंने खेतों में ...' पर जमकर डांस कर रहे हैं.

वे सभी इस गाने का हुकस्टेप भी मजेदार तरीके से कर रहे हैं.

ये मायने रखता है क्योंकि फ्रांस की सड़कों पर ये नजारा आम नहीं है.

वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इसपर ढेरों कमेंट भी कर रह हैं.