By: Aajtak.in
आसमान में पार्टी, इतने रुपये में बुक कीजिए उड़ता होटल! PHOTOS
अब आप आसमान में भी पार्टी कर सकते हैं. वो भी लग्जरी स्टाइल में. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आई हैं.
दुबई का Five Hotels & Resorts आसमान में पार्टी करने के लिए प्राइवेट जेट मुहैया करवा रहा है. इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है.
ये लग्जरी जेट तमाम सुख-सुविधाओं से लैस है. इसमें 16 पैसेंजर बैठ सकते हैं. यात्रा के दौरान इसमें पार्टी ऑर्गनाइज की जाएगी.
लोग इस 'पार्टी जेट' को 12 घंटे तक के लिए भी बुक कर सकते हैं. एक घंटे का किराया 10 लाख रुपये है.
इसमें अलग अलग तरह की LED लाइट्स लगी हैं, जो पार्टी करने वालों को नाइट क्लब वाला फील देंगी.
साथ ही इसमें किंग-साइज बेड वाला बेडरूम भी मौजूद है. इसके अलावा स्पा और शॉवर लेने की भी व्यवस्था है.
जेट को खास तौर पर सेलिब्रेशन के लिए बनाया गया है. इसमें आप अपनी सीट से बाहर उठकर डांस भी कर सकते हैं.
बादलों के बीच पार्टी करवाने वाले फाइव होटल्स का कहना है कि वे आपके एक्सपीरियंस को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जा रहे हैं.
फोटोज में जेट (9H-FIVE) के अंदर बड़े साइज का एक बेड, डाइनिंग टेबल, किचन, टीवी आदि दिखाई दे रहा है.
जेट के आसमान में होने के बावजूद आपको हाई स्पीड कनेक्टिविटी मिलेगी.
(Credit: Five Hotels/Instagram, Getty)