15 Feb 2025
Credit: ANI
एक छोटी सी दुकान की मार्केटिंग कैसे करनी है, यह कोई नागपुर के विजय मेवालाल गुप्ता से सीखे. उनके एक ऑफर ने उन्हें वायरल कर दिया है.
Credit-ANI
दरअसल, उनके वायरल होने की वजह उनका अनोखा ऑफर है, जिसमें लोग या तो लाइफटाइम अनलिमिटेड पानीपुरी खा सकते हैं या फिर 151 पानीपुरी खाने पर इनाम जीत सकते हैं.
Credit-ANI
फिर क्या था, इस ऑफर के बाद नागपुर के इस गोलगप्पे स्टॉल पर फूड ब्लॉगर्स का जमावड़ा लग गया.
Credit-ANI
देखें वीडियो...
Credit-ANI
इसके अलावा, इस समझौते की पूरी गारंटी के लिए दोनों पक्षों के बीच स्टांप पेपर पर कानूनी हस्ताक्षर भी किए जाएंगे.
Credit-ANI
इस अनोखे ऑफर पर विजय मेवालाल गुप्ता क्या कहते हैं...
Credit-ANI
वहीं जो लोग इतने लंबे समय का कॉन्ट्रैक्ट नहीं करना चाहते उनके लिए वीकली, मंथली, सालाना ऑफर भी है. इसके लिए वन टाइम निर्धारित की गई राशि देनी होगी.
Credit-ANI
अगर कोई ग्राहक सप्ताह भर भरपेट फ्री में पानी पूरी खाना चाहता है तो उसे 600 रुपये एक बार में जमा करना होगा.
Credit-ANI