By: Aajtak.in

'पायल ने बॉयफ्रेंड बना लिया', लेस्बियन कपल ने यूं मनाया वैलेंटाइन डे

16 February 2023

काफी फेमस है ये लेस्बियन कपल. रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े वीडियो शेयर करती हैं पायल और यश्विका. खास अंदाज में मनाया वैलेंटाइन.

credit- YouTube

कपल ने शेयर किया वीडियो. वैलेंटाइन डे के बारे में कपल ने दी जानकारी. बताया- यश्विका ने बनाया "बॉयफ्रेंड"

credit- YouTube
credit- YouTube

वीडियो में परेशान दिखाई देती हैं पायल. वैलेंटाइन का प्लान कैंसिल होने से थीं परेशान. फिर यश्विका के साथ बाहर घूमने गईं.

दोनों जिम जाने वाले थे लेकिन जा नहीं सके. इस बीच हरे रंग के खिलौने से चिढ़ जाती हैं पायल. बताती हैं यश्विका का "बॉयफ्रेंड".

credit- YouTube

वैलेंटाइन डे मनाने के लिए बाहर जाता है कपल. खाने-पीने के बाद गेम्स खेलते हैं होनों. फिर पूरे दिन के किस्से सुनाती हैं यश्विका.

credit- YouTube

पहले वैलेंटाइन डे पर गुड न्यूज देती हैं पायल और यश्विका. वैलेंटाइन डे के पहले गिफ्ट के तौर पर पलंग ले रहे हैं दोनों. 

credit- YouTube

पहली बार साल 2017 में टिकटॉक पर पायल से मिली थीं यश्विका. यहीं से एक्सचेंज किए नंबर. फिर व्हाट्सएप पर चैटिंग करने लगा कपल.

credit- YouTube

2018 में पहली बार एक दूसरे से आमने-सामने मिले. दोनों ने करीबी लोगों की मौजूदगी में 2022 में रचा ली शादी.

credit- YouTube

अपना प्यार दुनिया को दिखाने के लिए इंटरनेट पर डालते हैं वीडियो. दोनों ने पाली हुई है बिल्ली, उसे मानते हैं अपना बच्चा.

credit- YouTube