24 Oct 2024
सोशल मीडिया की तरह असल जिंदगी में भी अलग-अलग ट्रेंड चलते रहते हैं. ऐसा ही एक और ट्रेंड चलन में है.
Credit: Meta AI
हाल ही में कुछ लोगों ने घरों से कुत्तों को दूर रखने के लिए घर के बाहर लाल रंग की बोतल रखना शुरू कर दिया था.
Credit: Meta AI
अब कुछ लोगों ने घर के बाहर या बालकनी में काले रंग की पॉलीथीन टांगना शुरू कर दिया है, जिसमें कागज भरे जाते हैं.
Credit: Pixabay
ऐसा करने के पीछे लोगों का तर्क है कि इससे घर के आसपास कबूतर नहीं आते हैं और कबूतर बालकनी में नहीं घुसते.
Credit: Pixabay
अपने घरों पर ऐसा कर रहे लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किए हैं. वे इससे कबूतर दूर रहने की बात कहते हैं.
Credit: Meta AI
इन लोगों का तर्क है कि ऐसा करने से कबूतर को ये पैकेट कौवे जैसा लगता है और वो इसके आसपास नहीं आता है.
Credit: Meta AI
कई वेबसाइट्स ने भी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि काले बैग या काले कपड़े को एक जगह करने से कबूतर नहीं आते हैं.
Credit: Meta AI
हालांकि साइंस के हिसाब से देखें तो ऐसी कोई रिपोर्ट इंटरनेट पर मौजूद नहीं है, जिसमें कबूतर के काले बैग के डरने की बात कही गई हो.
Credit: Pixabay
वैसे ये बात सच है कि कबूत का आई विजन अच्छा होता है और वो कलर की पहचान कर सकते हैं. ऐसे में वे काले रंग को पहचान सकते हैं.
Credit: Pixabay