बॉक्सिंग मैच देखने पहुंचा 'Time Traveller'? हाथ में पकड़ी हुई थी ये चीज

Credit- Pexels, Getty Images

टाइम ट्रैवल को लेकर हमेशा से ही तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन कभी इनकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

इसी से जुड़ा एक मामला साल 1995 का है. तब माइक टाइसन का पीटर मैकनीली के खिलाफ बॉक्सिंग मैच चल रहा था. 

माइक ने मैकनीली को तुरंत हरा दिया. फाइट केवल 89 सेकंड के बाद पहले राउंड में समाप्त हो गई.

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ साल बाद एक फैन को लेकर थियोरी सामने आई. दावा किया गया कि वो इस लड़ाई को स्मार्टफोन में रिकॉर्ड कर रहा था.

उसके हाथ में एक डिवाइस था, जो दिखने में स्मार्टफोन जैसा था. ऐसा कहा जाने लगा कि ये शख्स टाइम ट्रैवलर है.

दावा किया गया कि तस्वीर में दिखाई दे रहे शख्स ने अपने चेहरे के आगे सफेद रंग का फोन पकड़ा हुआ है. जैसे वो रिंग के अंदर जारी फाइट को रिकॉर्ड कर रहा हो.

फोन में बैक स्पॉट्स भी दिख रहे हैं. जो आज के मॉडर्न जमाने के कैमरा लैंस जैसे हैं. हालांकि डेली स्टार की एक रिपोर्ट में इस दावे को खारिज किया गया.

उसमें कहा गया कि शख्स ने अपने हाथ में जो डिवाइस पकड़ा हुआ है, वो कैमकॉर्डर का शुरुआती वर्जन है. जिसे Dycam कहा जाता है.