पेरू के दूरदराज के एक गांव में लोग काफी डरे हुए हैं. उनका कहना है कि उन्होंने 7 फीट के एक जानवर को देखा है.
इनका कहना है कि ये शैतान लोगों की खाल खींचता है. वो लोगों का अपहरण करने की कोशिश भी करता है.
ऐसा कहा जा रहा है कि पेरू के लोरेटो के अमेजॉन वर्षावन क्षेत्र में सैन एंटोनियो डी पिंटुआकू गांव में कई रहस्यमयी घटनाएं हो रही हैं.
मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, गांव के लोग इतना डरे हुए हैं कि उन्होंने रात के वक्त इलाके में पेट्रोलिंग करना शुरू कर दिया है.
लोगों ने दावा किया है कि उन्होंने इस शैतान को कई बार देखा है. इलाके में सब साफ दिख सके इसके लिए पांच एकड़ में फैले पेड़ जला दिए गए.
आम लोगों का मानना है कि ये जानवर 7 फीट लंबा है और काले रंग का कवच पहनता है. वो सिर पर अंडाकार आकार का हेलमेट पहनता है. उसकी पीली आंखें हैं.
खोजकर्ता टिमोथी अल्बेरिनो ने इस मामले में एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने 15 साल की एक लड़की से बात करने का दावा किया.
उसका कहना है कि उसे रहस्यमयी जीवों ने पकड़ लिया था. उसकी नाक पर सुंई चुभाई. चेहरे पर क्रीम लगाई. फिर भागने से पहले गर्दन पर दो चीरे लगाए.
पेरू में 20 साल से रह रहे टिमोथी ने कहा कि हम गांव में 3 दिन तक रहे. हमने काफी जांच की है. हमने सप्लाई और स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजी प्रदान की है.