जब 100 रुपये का पेट्रोल भरवाते हैं तो उसमें कितनी होती है पेट्रोल पंप की कमाई?

16 November 2024

Credit: Pexels

पेट्रोल की कीमत भारत में काफी ज्यादा है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि आखिर पेट्रोल बेचने वाले पंप मालिकों को इससे कितनी कमाई होती होगी? उनको कितना कमीशन मिलता है. जानते हैं इन सवालों का जवाब. 

Credit: Pexels

मौजूदा समय में नोएडा में 94 रुपये लीटर पेट्रोल बिक रहा है. हालांकि, पेट्रोल की कीमत अलग-अलग राज्यों और शहरों में वैरी करती है.

Credit: Pexels

यूपी में पेट्रोल प्राइस औसतन 95 रुपये लीटर तक है. वहीं बिहार में ये 106 रुपये, अंडमान निकोबार में तो 82 रुपये लीटर में ही एक लीटर में मिलता है.

Credit: Pexels

इस तरह से हर जगह पेट्रोल रेट अलग-अलग होते हैं. इस वजह से अलग-अलग जगह इस होने वाली कमाई भी अलग-अलग होती है. हालांकि, कमीशन रेट सब जगह एक ही होता है.  

Credit: Pexels

अब जानते हैं आखिर पेट्रोल बेचने पर पंप मालिकों की कमाई क्या होती है? दरअसल, संचालकों को पेट्रोल बेचने पर प्रति लीटर के दर से कमीशन मिलता है. यही उनका प्रॉफिट होता है. 

Credit: Pexels

डीलरों को पेट्रोल के लिए प्रति किलोलीटर 1,868.14 रुपये और डीजल के लिए 1,389.35 रुपये का कमीशन मिलता है.

Credit: Pexels

अब जान लीजिए की एक किलोलीटर यानी एक हजार लीटर पेट्रोल हुआ. इस हिसाब से एक लीटर पर करीब 2 रुपये का कमीशन मिलता है.

Credit: Pexels

इस हिसाब से 100 रुपये का पेट्रोल बेचने पर पंप मालिकों को करीब 2.5 रुपये की कमाई होती है.

Credit: Pexels

अब समझ लीजिए की पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल बेचने पर कितनी कमाई होती होगी. उनकी कमाई बस इसी कमीशन से होती है.

Credit: Pexels

जान लीजिए कि हम जो एक लीटर पेट्रोल की कीमत देते हैं. उसमें करीब आधी कीमत तो टैक्स ही होती है. इस टैक्स में भी केंद्र और राज्य का हिस्सा होता है.

Credit: Pexels