सोशल मीडिया पर अक्सर कई वीडियो वायरल होते हैं और ट्रेंड करते हैं
इन दिनों इसी तरह ट्रेंड कर रहे पहाड़ी गाने 'गुलाबी शरारा' पर खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं.
इसी गाने पर ताजा वीडियो एक स्कूल में छात्राओं के साथ डांस कर रही फिजिक्स टीचर का है.
@kajalasudanii नाम के इंस्टाग्राम अकॉउंट से इसे शेयर किया गया है. काजल वीडियो में डांस कर रही टीचर ही हैं.
वीडियो में काजल के साथ उनकी छात्राएं स्कूल कॉरिडोर में डांस कर रही हैं.
यूं तो वीडियो में टीचर का डांस प्यारा और सोबर है लेकिन स्कूल में डांस करने के लिए लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं.
कई लोग कह रहे हैं कि- स्कूल टीचर को इस तरह का बर्ताव शोभा नहीं देता.
वहीं कई लोग मजाकिया लहजे में कह रहे हैं कि फिजिक्स की टीचर ऐसे खुशमिजाज हों तो कौन न पढ़ाई करे.