6 April 2024
Credit: instagram@thibault_piano
सोशल मीडिया पर इन दिनों लंदन के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल हो रहा है.
इसमें स्टेशन में पर पियानो बजा रहे शख्स Thibault Maurin के पास एक इंडियन लड़की आती है.
वह फिल्म आशिकी 2 का गाना - तुम ही हो ..., सुना कर उसे उसपर पियानो बजाने को कहती है.
शख्स कोशिश करता है और पियानों पर इसकी धुन निकाल भी लेता है.
इसके बाद सब तब हैरान रह जाते हैं जब लड़की शानदार तरीके से गाना गाना शुरू कर देती है.
आसपास अंग्रेजों की भीड़ रुककर उसे देखने लगती है.
पियानो प्लेयर Thibault Maurin ने ये प्यारा वीडियो शेयर किया है.