OMG! महिला ने ज्वालामुखी की चोटी पर बिताए 32 दिन, PHOTOS कर देंगी हैरान

By Aajtak.in

23 april 2023

मेक्सिको की 31 साल की माउंटेनियर पेरला टिजेरिना ने ज्वालामुखी की चोटी पर रहने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया है.

वह अमेरिका के ज्वालामुखी पिको डी ओरीजाबा की 5636 मी. की चोटी पर कुल 32 दिन रहकर आई हैं.

वे महिलाओं को सशक्त करने के लिए 'मैजिकल' नाम के चैलेंज के तहत बर्फ से ढंके ज्वालामुखी के ऊपर  रहीं.

इस दौरान उन्होंने खाना बनाने और टेंट में रातें बिताने की मुश्किलों की तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की.

वोलकेनो पीक पर चढ़ने से पहले, उन्होंने 5,000 मीटर की ऊंचाई पर प्रैक्टिस में एक सप्ताह बिताया था.

पेरला ने बताया- मुझे अपनी मेंटल स्ट्रेंथ टेस्ट करना पसंद है. इसने मुझे इस बड़े चैलेंज को पूरा करने में मदद की है.

पेरला ने कहा- 'मैं उन महिलाओं को प्रेरित करना चाहती हूं जिन्हें लगता है कि वे कुछ कर नहीं सकतीं.'

उनका सपना है कि वह बिना एकस्ट्रा ऑक्सीजन लिए दुनिया को 14 ऐसे पहाड़ों पर चढ़ना चाहती हैं जो 8000 मी. से ऊंचे हैं. Pic: Instagram @perlatijerina_