सबसे ज्यादा बीमारी फैलाता है ये पक्षी, आपके घर के आस-पास भी कई होंगे!

28 December 2024

पक्षियों की कई प्रजातियां आज विलुप्त होने की कगार पर है. ऐसे में एक ऐसी भी चिड़िया है, जिसकी आबादी काफी बढ़ रही है. इसके साथ ये इंसानों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बनती जा रही है.

Credit: Pexels

हमारे आसपास रहने वाले इस पक्षी की संख्या में पिछले कुछ दशकों में काफी इजाफा हुआ है. आबादी बढ़ने के साथ ही इसने गंदगी और कई तरह की खतरनाक बीमारियां भी फैलाई है.

Credit: Pexels

इंसानों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक इस पक्षी को फ्लाइंग रैट या उड़ने वाला चूहा भी कहा जाता है.   

Credit: Pexels

इस पक्षी का नाम है कबूतर. इसे हमेशा से सादगी और शांति का प्रतीक माना जाता रहा है. यही वजह है कि अक्सर लोग इसे दाना डालते हैं और इन्हें भोजन की कोई कमी नहीं होती है.

Credit: Pexels

आसानी से खाना मिल जाने के कारण इनकी संख्या काफी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही ये जहां रहते हैं वहां काफी गंदगी फैलाते रहते हैं.

Credit: Pexels

मासूम से दिखने वाले इन पक्षियों के बीट से कई खतरनाक बीमारियां फैलती है. इनकी आबादी में पिछले कुछ सालों में 150 प्रतिशत का इजाफा हुआ है.

Credit: Pexels

इसके साथ ही ये जहां रहते हैं, आसपास काफी गंदगी फैलाते रहते हैं. कई सोसाइटियों में लोगों ने इन्हें दाना देना बंद कर दिया है.  

Credit: Pexels

जहां-तहां बीट करने की वजह से गंदगी तो फैलती ही है. इनके बीट से लंग्स और सांस से जुड़ी कई गंभीर बीमारियां भी उत्पन्न हो रही है.

Credit: Pexels

दिल्ली-एनसीआर जैसे जगहों में प्रदूषण के साथ-साथ कबूतरों की बढ़ती आबादी भी काफी बीमारी फैला रही है.

Credit: Pexels

ज्यादा दिनों तक इनके बीट की बदबू से फेंफड़ों में इंफेक्शन फैल जाता है. खासकर अस्थमा के मरीजों के लिए ये जानलेवा साबित हो सकती है.

Credit: Pexels