जापान में दिखे Aliens! ऐसा नजारा कि डर गए लोग, खौफनाक Photos वायरल

Credit- X/@maashii_taiyo

प्रकृति और इसके नजारे किसी जादू से कम नहीं होते. कई बार ऐसी चीजें दिख जाती हैं, जब आंखों पर ही यकीन नहीं होता.

कुछ ऐसी ही तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. इन्हें जापान का बताया जा रहा है.

तस्वीरें इस महीने के शुरुआत की हैं. इनमें रात के अंधेरे में आसमान में पिलर और लाइट जैसा कुछ दिख रहा है.

एक वायरल पोस्ट को 12 मिलियन व्यूज मिले हैं. जिसमें आप इस खौफनाक नजारे को देख सकते हैं.

ऐसा दावा है कि ये नजारा देश के कोतौरा शहर के नारिशि बीच के ऊपर देखने को मिला है. ये जगह डाइसन से 12.7 किलोमीटर दूर पूर्व में है.

सबसे पहले तस्वीरें क्लिक करने वाले शख्स माशी का कहना है कि वो 9 साल पहले डाइसन में रहने आया था. तब से उसे 3-4 बार ऐसा नजारा दिख चुका है.

उसने कहा कि 11 मई की रात 10 बजे ये नजारा देखा. तब उसने तुरंत अपना फोन निकाला और इन तस्वीरों को क्लिक किया.

जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, तो यूजर्स ने इसे एलियन से जोड़ा. लोगों ने तस्वीरों को देखने के बाद तरह-तरह के दावे किए.

जापान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा ही नजारा साल 2015 में भी कई शहरों में दिखा था.

ऐसा तब होता है, जब रात के वक्त तापमान कम हो जाता है और हवा में मौजूद जलवाष्प बर्फ के क्रिस्टल के रूप में लंबी लकीरों में बदल जाते हैं.