By: Aajtak.in
पायलट ने हवाई जहाज को बनाया अपना घर, अंदर से दिखता है इतना आलीशान
जो एक्लाइन बीते 11 साल से हवाई जहाजों में रह रहे हैं. जिन्हें उन्होंने घर में तब्दील कर लिया है. जो एक ट्रेन्ड पायलट हैं.
उन्होंने साल 2011 में अपने तलाक के बाद यह फैसला लिया था कि वह दो रिटायर हो चुके हवाई जहाज को घर में बदलेंगे. यहां उन्होंने पौधे भी लगाए हैं.
इसे उन्होंने 'प्रोजेक्ट फ्रीडम' नाम दिया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका के टेक्सास के ब्रूकशायर में जमीन खरीदने के लिए 250,000 डॉलर (करीब 2 करोड़ रुपये) खर्च किए.
इस जमीन पर मोबाइल होम (एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने में सक्षम) पर प्रतिबंध है. लेकिन हवाई जहाज को लेकर ऐसा कोई नियम नहीं है.
ऐसे में जो ने दो हवाई जहाज खरीदने का फैसला लिया. उन्होंने एक नीलामी में बिना विंग वाला मैकडॉनल डॉगलस डीसी-9 स्पिरिट एयरलाइन का विमान खरीदा.
इसके बाद हवाई जहाज के भीतर ऐसे बदलाव किए गए, जिससे वो रहने लायक हो. फिर उन्होंने मैकडॉनल डॉगलस का ही एमडी-80 विमान खरीदा.
जो ने दोनों विमानों को खरीदी गई जमीन पर ले जाने से पहले नींव को मजबूत कराया. बाद में उन्होंने रिनोवेशन के लिए यूट्यूब वीडियोज की मदद ली.
जो के भाई इलेक्ट्रीशियन हैं. उनकी मदद से विमान में सीवेज, पानी, बिजली की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि विमान में रहकर वह लोगों को अपने सपनों की दुनिया जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
यहां रसोई समेत जरूरत का हर सामान है. उनका कहना है कि उन्हें इसके दाम कम ज्यादा होने से फरक नहीं पड़ता. वह मरते दम तक यहीं रहेंगे.
(Credit- Captain Joe)