06 February 2025
एक पायलट उड़ान के दौरान अचानक कॉकपिट से निकला और एक महिला यात्री के सामने पहुंच गया. फिर उसने उस लड़की को प्रपोज कर दिया. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
बीच फ्लाइट में 30,000 फीट की ऊंचाई पर इस तरह एक पायलट का ट्रैवल कर रही लड़की को प्रपोज करना काफी चौंकाने वाला था. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
पब्लिकली इस तरह से प्रपोज करने पर लड़की की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उसके दिल की धड़कनें बढ़ गईं थी.एक यात्री ने उस मधुर क्षण को रिकार्ड कर लिया. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
प्रपोज करने से पहले एरोमेक्सिको के कैप्टन ने अपनी गर्लफ्रेंड, जो प्रथम श्रेणी में बैठी थी, उसके लिए प्रेम का इजहार स्पीकर पर किया. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
पायलट ने कहा -आज मैं उसी लड़की के साथ विमान में सवार हूं, जिसने मेरे जीवन को बदल दिया, वह मेरे जीवन की की सह-पायलट, नोर्मा बसुर्टो है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इस अनाउंसमेंट को सुन बसुर्टो चौंक गईं और उसकी आंखे अपने प्रेमी को तलाशने लगी. इसके बाद पायलट ने उसे खड़े होने को कहा और बताया कि वह कैमरे से उसे देख रहा है. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इसके बाद बसुर्टो से मिलने के लिए पायलट कॉकपिट से बाहर आया. सभी लोग उत्साह से उसे देख रहे थे. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
पायलट अपनी प्रेमिका के सामने आया तो वह घुटनों के बल बैठ गया और पूछा -क्या तुम मुझसे शादी करोगी? (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
लड़की ने भी उत्साह के साथ हां कहा और उसके चेहरे पर आंसू बहने लगे. फिर इस कपल ने गले लगकर एक दूसरे को किस किया और दर्शकों ने इस पल को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI
इसके बाद पायलट विमान उड़ाने में वापस अंदर चला गया और बसुर्टो अपनी उंगली में अंगूठी पहनकर अपनी सीट पर बैठ गई. (तस्वीर AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक है)
Credit: AI