13 September 2024
Credit: instagram@foodbowlss
खाना पकाने के शौकीन या स्ट्रीट वेंडर्स कुछ अलग करने की कोशिश में अक्सर एक्सपेरिमेंट करते हैं.
हाल में वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर अनोखा ही पिज्जा बनाकर लोगों को खिला रहा है.
ये दरअसल 'खोपड़ी पिज्जा'. हां इसमें सचमुच की खोपड़ी नहीं है.
शख्स पिज्जा टॉपिंग को एक आटे की रोटी में डालकर उसे खोपड़ीनुमा सांचें में ढाल रहा है.
बाद में वह उसे निकालकर तल देता है और गार्निश करता है.
हालांकि ये वीडियो कहां और कब का है ये नहीं कहा जा सकता है.
वीडियो के कमेंट में कुछ लोगों को भले ये पसंद आया हो लेकिन अधिकतर लोगों ने इसको नकारा है.