क्या है Bottle Shower का ट्रेंड, हर कोई कर रहा है रिक्रिएट

10 Aug 2024

Credit:@_tanya.17

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया और यूनिक ट्रेंड तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच लिया है

Credit:@_tanya.17e

लोग प्लास्टिक की बोतल से शॉवर बनाकर स्ट्रीट लाइट के नीचे बेहद खूबसूरत रील्स बना रहे हैं, जो हर किसी को दीवाना बना रही है.

Credit:@_tanya.17

वीडियो में आप देख सकते हैं हर कोई इस ट्रेंड को आजमाने में लगा हुआ है

Credit:@_tanya.17

अगर आपने अब तक इस नए ट्रेंड को नहीं देखा है, तो जरूर देखिए, क्योंकि यह इंटरनेट का नया फेवरेट बन चुका है.

Credit:@Pragati Verma

इस ट्रेंड में प्लास्टिक बोतल के ऊपरी हिस्से में छोटे-छोटे छेद करते हैं और उसमें पानी भरकर जब उसे जोर से दबाते हैं, तो पानी की धारें एक शॉवर की तरह लगने लगती है.

Credit:@Pragati Verma

स्ट्रीट लाइट की रोशनी में यह नजारा बेहद दिलकश लगता है, जिसे देखकर हर कोई वाह-वाह कर उठता है. आपने अब तक इस नए ट्रेंड को नहीं देखा है, तो जरूर देखिए.

Credit:@Pragati Verma