रील्स के दीवानों के लिए मेट्रो कोच सबसे मुफीद जगह बनती जा रही है. DMRC के मना करने के बावजूद लोग वीडियो शूट करने से बाज नहीं आ रहे.
हालांकि, अब जो वीडियो सामने आया वो सबसे अलग है. इसमें एक लड़की मेट्रो कोच के अंदर लटककर वर्कआउट करती दिखाई दे रही है.
कई यूजर्स ने इस पर आपत्ति जताई. एक ने कहा- दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. अब बस भी करो.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कैसे लड़की मेट्रो कोच के अंदर रेलिंग पकड़कर वर्कआउट कर रही है. इस दौरान मेट्रो चल रही होती है.
वह हवा में लटकर करतब दिखा रही है. आसपास मौजूद यात्री उसे हैरान होकर देख रहे होते हैं.
वीडियो को अब तक 35 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर jagjot_k143 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया.
इससे पहले मेट्रो में एक कपल KISS करते दिखाई दिया था. जबकि, एक लड़की तो बिकिनी में ही सफर कर रही थी.