By: Aajtak.in

जलते हैं मुझसे... 'मोटी' और 'बदसूरत' बोलने पर प्लस साइज मॉडल ने दिया ट्रोल को करारा जवाब! PHOTOS

31 साल की एक प्लस साइज मॉडल ने उसे ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया.

मॉडल ने खुलासा किया कि कैसे वो बॉडी शेमिंग का शिकार हुई. 

लोगों ने उसे 'मोटी' और 'बदसूरत' कहकर चिढ़ाया. ऐसे में अब मॉडल ने ट्रोल पर पलटवार किया. 

अमेरिकी मॉडल रोजी जीन ने कहा- मैं जैसी हूं, सुंदर दिखती हूं और अपने आप से प्यार करती हूं. मुझे अपनी बॉडी पर गर्व है. 

रोजी ने खुद को 'ब्यूटीफुल' और 'हॉट' बताया. वो कहती हैं- मुझे अपना शरीर पसंद है. ट्रोल करने वाले करते रहें. 

रोजी ने यह भी कहा कि जब लोग उसे 'मोटी' कहते हैं तो वह अपमानित महसूस नहीं करती, क्योंकि लोग कहीं ना कहीं उसे अटेंशन दे रहे होते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक, रोजी कुछ हेल्थ प्रॉब्लम से जूझ रही हैं. उनका वजन काफी बढ़ गया है.  उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. 

रोजी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 70 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. वहीं, टिकटॉक पर उनके लाखों फॉलोअर्स करते हैं. 

एक पोस्ट में उन्होंने कहा- मेरे बाएं घुटने में समस्या बचपन में लगी चोट के कारण है. पिछले कुछ वर्षों में कई बार चोट लगी है. 

फिलहाल, रोजी अपनी लाइफ एन्जॉय कर रही हैं. उनका कहना है कि लोग उनसे जलते हैं इसलिए ट्रोल करते हैं. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. 

(Credit: Rosie Jean/Instagram)