खूबसूरत मॉडल ने पोस्ट कीं ऐसी फोटोज, हुई 2 साल की जेल
इजिप्ट की सल्मा एल शिमी (Salma El-Shimi) नाम की प्लस साइज मॉडल को सोशल मीडिया पर विवादित कंटेंट शेयर करने के लिए दो साल की सजा सुनाई गई है.
मॉडल पर कोर्ट ने पैसों के लिए सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट शेयर करने के लिए 2.6 लाख से ज्यादा का जुर्माना भी लगाया है.
सल्मा पर आरोप है कि उनका सोशल मीडिया कंटेंट अभद्र है और इजिप्ट के समाज के मूल्यों के खिलाफ है.
जांच में इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब पर सल्मा के अकाउंट पर शेयर होने वाले वीडियो क्लिप को 'अभद्र' बताया गया है.
सल्मा इससे पहले साल 2020 में भी 4700 साल पुराने जोसर के पिरामिड के सामने फोटोशूट को लेकर गिरफ्तार हुई थीं.
कोर्ट ने सुनवाई में कहा था कि किसी भी ऐतिहासिक धरोहर का अपमान बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
तब सल्मा ने कहा था- मैं बस लोकल टूरिज्म को प्रमोट करना चाहती थीं. ये विवाद सिर्फ इसलिए हुआ क्योंकि मैं प्लास साइज मॉडल हूं. अगर कोई दुबली पतली मॉडल होता तो पुलिस कुछ नहीं कहती.
मॉडल बनने से पहले सल्मा एक नर्स थीं और 25 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग में करियर शुरू कर दिया था.