14 Feb 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे के दौरान ब्लेयर हाउस में दिग्गज कारोबारी एलन मस्क से मुलाकात की.
इस बैठक के दौरान मस्क के तीन बच्चे एक्स, स्ट्राइजर और अजूर भी वहां पर मौजूद थे.
इस दौरान पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को गिफ्ट भी दिया.
जैसे ही बच्चों ने मोदी के हाथ में गिफ्ट्स देखे तो वो चहक उठे और पीएम मोदी के पास आकर गिफ्ट छीनने लगे. इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है.
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने एलन मस्क के बच्चों को जो गिफ्ट दिए थे, उनमें कुछ बुक्स थीं.
उन्होंने मस्क के बच्चों को रवींद्रनाथ टैगोर की लिखी हुई द क्रिसेंट मून, द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन और पंडित विष्णु शर्मा की लिखी हुई पंचतंत्र बुक्स गिफ्ट में दी थीं.