'हो घुंघरू टूट जावेगा...' पर पुलिस वाले ने बेटी संग किया जबरदस्त डांस- Video वायरल
राजस्थान के पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अपनी बेटी के साथ डांस करते दिख रहे हैं.
(Credit- Twitter)
इनका नाम धर्मवीर जाखड़ है. वह सोशल मीडिया पर भी खासा पॉपुलर हैं और अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं.
उन्होंने अपनी बेटी के साथ डांस का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह हरियाणवी गाने 'कमर तेरी लेफ्ट राइट' पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को ट्विटर पर 3 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है. जबकि फेसबुक पर भी काफी पसंद किया जा रहा है.
इसमें कांस्टेबल और उनकी बेटी पीला कुर्ता पहने दिख रहे हैं. सामने ऑडियंस बैठी हुई है. दोनों के डांस की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए जाखड़ ने इसके कैप्शन में लिखा है, 'बेटी के साथ इस बार हमारी जुगलबंदी.' कमेंट सेक्शन भी तारीफों से भर गया है.
एक यूजर ने लिखा, 'जोरदार भाई जी, लेकिन हमारी भतीजी के मुकाबले में आपको और सीखना होगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अरे वाह सर कोई जवाब नहीं है.'
तीसरे यूजर ने कहा, 'गुड़िया ने रचनात्मक एवं सृजनात्मक तरीके से डांस पेश किया है बहुत ही शानदार!!' एक और यूजर ने कहा, 'इस बार तो आपने बॉलीवुड को फेल कर दिया.'
धर्मवीर जाखड़ राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं. वह गरीब बच्चों को शिक्षित करने के लिए जाने जाते हैं. वह गरीब लड़कियों की शादी तक कराते हैं.
जाखड़ साल 2011 में पुलिस में भर्ती हुए थे. ड्यूटी करने के साथ ही वह 'आपणी पाठशाला' भी चलाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं.