फोटो- सोशल मीडिया
एक घर के अंदर से औरत के चीखने की आवाज सुनकर लोगों ने पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस तुरंत उस घर पर पहुंची.
ऑस्ट्रेलिया में इस घर के मालिक स्टीव वुड ने जब दरवाजा खोला और पुलिस को देखा तो घबरा गए.
पुलिस अधिकारी जैसे ही घर के अंदर पहुंचे तो सच जानकर हंस पड़े.
दरअसल 54 साल के वुड के पास कुल 22 तोते हैं जो एक साथ चीख रहे थे.
पुलिस ने वुड को बताया- माफ कीजिए, आपके पड़ोसियों ने शिकायत की थी कि घर में कोई महिला मदद के लिए चीख रही है.
वुड ने घटना का वीडियो भी बना लिया जिसमें पुलिस वाले तोतों को देखकर हंसते दिख रहे हैं.
भले वुड को तोतों ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया हो लेकिन इससे पहले यही तोंते उनके जान माल की रक्षा करते रहे हैं.
वुड ने बताया कि एक बार उनके तोतों ने अजीब आवाजें निकालकर घर में घुस रहे चोरों के खदेड़ दिया था.