'पुष्पा राज, झुकेगा नहीं...' बोल तमंचा लहराया, IPS अफसर ने दिया ये जवाब
सोशल मीडिया पर तमंचा लहराने वाले एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. जिसका वीडियो सामने आया है.
(Credit- Twitter)
वीडियो देख लोग पुलिस की काफी तारीफ कर रहे हैं. वीडियो IPS अफसर राहुल प्रकाश ने शेयर किया है. जिसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं.
वीडियो में शख्स को पुष्पा फिल्म का डायलॉग बोलते हुए देखा जा सकता है. इसमें आरोपी की दो तस्वीरें हैं. जो उसने फेसबुक पर पोस्ट की थीं.
इन तस्वीरों में आरोपी अपने दोनों हाथों में बंदूक लिए दिखाई दे रहा है. वीडियो के आखिर में उसके दोनों पैरों पर पट्टी बंधी दिखती है.
घायल आरोपी को एक अधिकारी पुलिस स्टेशन में ले जाते हुए दिखाई देते हैं. राहुल प्रकाश ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है.
उन्होंने कहा है, 'कानून के हाथ सिर्फ लंबे ही नहीं होते.' IPS अफसर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं.
IPS राहुल प्रकाश वर्तमान में राजस्थान पुलिस में CID (CB) में डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल के पद पर तैनात हैं. कमेंट्स में लोग पुलिस कार्रवाई को सही ठहरा रहे हैं.
एक यूजर ने कहा, 'आज की पीढ़ी किस तरफ जा रही है, समझ में नहीं आ रहा, सोशल मिडिया पर इन लोगों को फॉलो करने वालों पर भी 2-4 डंडे बरसा दिए जाएं, तो अकल ठिकाने आ जाएगी.'
IPS राहुल प्रकाश द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो को अभी तक करीब तीन लाख लोग देख चुके हैं. जबकि इस पर 7 हजार से अधिक लोगों ने कमेंट किए हैं.