By: Aajtak.in

अंडरवियर और बनियान में पुलिसवाले ने किया गजब का डांस, VIDEO VIRAL 

डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर अमोल कांबले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

मुंबई पुलिस में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात कांबले इस वीडियो में अंडरवियर और बनियान में डांस करते नजर आ रहे हैं. 

वीडियो को इंस्टाग्राम पर 60 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. 4 लाख लाइक्स के साथ इसे हजारों कमेंट्स भी मिले हैं. 

वीडियो में कांबले 'लेके पहला-पहला प्यार' गाने पर अपने डांस मूव्स दिखा रहे हैं. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा- वीडियो को रीपोस्ट कर रहा हूं क्योंकि ये ट्रेंड में है, क्या आपको याद है? 

इंस्टाग्राम पर अमोल कांबले को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इससे पहले भी उनके कई वीडियोज वायरल हुए हैं. 

उनके डांस स्टेप्स, मूवमेंट और कॉन्फिडेंस की लोग तारीफ कर रहे है. एक यूजर ने कहा- गजब का स्वैग. 

दूसरे ने लिखा- तनाव दूर भगाने के लिए ये भी जरूरी है. तीसरे ने कहा- छा गए पुलिसवाले अंकल. एक अन्य यूजर ने कहा- रॉकस्टार पुलिसवाला. 

कांबले ने अपने इंस्टाग्राम बायो में लिखा है- देश की सेवा के लिए मैं हाजिर. दिल की सेवा के लिए मेरा डांस हाजिर. 

उनके कई वीडियोज को मिलियन में व्यूज मिले हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैनफॉलोइंग है. 

(Credit: Amol Kamble/Instagram)