19 sept 2024
credit: instagrama@maardaalapsych
स्कूल कॉलेजों में कई टीचर इस कदर शांत स्वभाव के होते हैं कि छात्रों के फेवरेट बन जाते हैं.
छात्र उनकी डांट से डरने की जगह उनसे मजाक मस्ती भी कर लेते हैं.
हाल में एक कॉलेज के छात्रों ने अपने एक टीचर से ऐसा ही मजाक किया.
दरअसल, जब प्रोफेसर क्लास में आए तो दो लड़कियां लड़ने लगीं कि you is sleep होता है या you can sleep?
दोनों प्रोफेसर से पूछती हैं तो वे कहते हैं- you can sleep.इतने में पूरी क्लास डेस्क पर सिर रखकर सो जाती है.
प्रोफेसर की नजर वीडियो बनाते मोबाइल पर पड़ती है तो वे कहते हैं- ये क्या कोई सोशल एक्सपेरिमेंट है?
वे कहते हैं- मैं वीडियो में आ रहा हूं? फिर वे आगे कैमरे पर कहते हैं- हाई गाइज.
लोग प्रैंक पर टीचर की स्माइल और कूल रवैये की तारीफ करने नहीं थक रहे.