एक रूसी बॉडी बिल्डर और पूर्व सैनिक ने हल्क जैसी बॉडी बनने की सनक में अपनी जान खतरे में डाल दी है.
25 साल के किरिल टेरेशिन ने पेट्रोलियम जेली के इंजेक्शन लगवाकर बाइसेप्स बढ़ाने का शॉर्टकट अपनाया.
किरिल ने अपने बाइसेप्स में धीरे-धीरे 6 लीटर पेट्रोलियम जेली इंजेक्ट करवा ली. इससे उनके बाजू 24 इंच के हो गए.
हालांकि, कुछ ही दिन बाद उनके हाथों की हालत खराब होने लगी. हालात इतने बिगड़े कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.
अस्पताल में सर्जरी के दौरान उनके हाथों से सिंथोल ऑयल और डेड मसल्स टिशूज निकाले गए थे.
किरिल की एक और सर्जरी करके उनके 'नकली बाइसेप्स' बाहर निकालने की तैयारी है.
इंजेक्शन ने उनके शरीर में रक्त के प्रवाह को अवरुद्ध कर दिया, जिससे तेज बुखार और दर्द रहने लगा.
डॉक्टर ने चेतावनी दी है कि शरीर में एक जहरीला पदार्थ लंबे वक्त तक रहने से गुर्दे पर बुरा असर पड़ सकता है.
मेडिकल एक्सपर्ट्स का मानना है कि किरिल की जान बचाने के लिए उनके हाथ काटने भी पड़ सकते हैं.
किरिल ने कहा कि उन्हें अब गलती का अहसास हो रहा है. उन्हें बॉडी बनाने के लिए शार्टकट नहीं अपनाना चाहिए था.