पोस्टमार्टम के बाद क्या होता है शरीर के अंगों का ? जानकर उड़ जाएंगे होश

28 November 2024

Credit: AI

क्या कभी आपने सोचा है कि किसी शव के पोस्टमार्टम के बाद शरीर के अंगों का क्या होता है. आमूमन लोग यही सोचते हैं कि सभी अंग शरीर में सही-सलामत अपनी जगह पर ही होते होंगे, पर ऐसा नहीं है?

Credit: AI

पोस्टमार्टम के बाद शरीर के अंदर के विभिन्न अंगों का क्या हाल होता है? इस बारे में एक पोस्टमार्टम  हाउस की टेक्निशियन ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. (यहां इस्तेमाल की गई सारी तस्वीरें AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं.)

Credit: AI

अधिकतर मामलों में पोस्टमार्टम के दौरान शरीर के कई अंग जांच के लिए बाहर निकाल लिए जाते हैं. लोगों को लगता है कि उन अंगों को वापस वहीं रख दिया जाता है, जहां प्राकृतिक रूप से उनका स्थान होता है.

Credit: AI

न्यूयॉर्क के एक पोस्टमार्टम हाउस की टेक्निशियन हेले ने ऑनलाइन बताया कि शरीर के सभी अंग पोस्टमार्टम के बाद अपनी मूल जगह पर नहीं रखे जाते हैं. क्योंकि एक बार कोई हिस्सा कट जाने के बाद, आप उसे वापस नहीं डाल सकते.

Credit: AI

हेले का काम शवगृह में शवों के अंगों और पूरे शरीर का पोस्टमार्टम के बाद संरक्षण करना है. ताकि, उसे दफनाने या दाह संस्कार के लिए तैयार किया जा सके.

Credit: AI

उसने बताया कि सभी कटे हुए अंगों को धड़ और छाती के अंदर की खाली जगह और पेट के अंदर एक क्लिनिकल बैग में डाल कर रखकर सिल दिया जाता है.

Credit: AI

यही कारण है कि पोस्टमार्टम के बाद आपका मस्तिष्क आपके सिर में नहीं रहता, बल्कि पेट में रहता है. वहीं विशेष परिस्थितियों में तो कुछ अंगों को विशेष जांच के लिए बाहर निकाल लिया जाता है.

Credit: AI

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक पॉडकास्ट के दौरान जब हेले ने ये खुलासा किया तो कई लोगों की अजीब प्रतिक्रियाएं आई. 

Credit: AI

एक ने मजाक में कहा कि अगर कोई भी हमें 3,000 साल बाद खोदेगा, तो वह हर चीज पर सवाल उठाएगा. आखिर शरीर में कौन सा अंग कहां रहता है. (यहां इस्तेमाल की गई सारी तस्वीरें AI जेनरेटेड और प्रतीकात्मक हैं.)

Credit: AI