23 Sep 2024
Credit-@prada/Insta
सोशल मीडिया पर प्राडा के मेटैलिक टोट बैग की चर्चा है. जिसकी कीमत 2.73 रूपये बताई जा रही है.
Credit: Credit name
प्राडा ने हाल ही में मर्दों के लिए एक स्लीक, मेटैलिक टोट बैग लॉन्च किया है, जिसमें उभरे हुए मोटिफ के साथ हॉट-स्टैम्प्ड लेदर डिजाइन है.
Credit-@prada/Insta
हालांकि, इस बैग की चर्चा इसकी कीमत से ज्यादा इसके डिजाइन को लेकर हो रही है.
Credit-@prada/Insta
सोशल मीडिया यूजर्स ने प्राडा के इस बैग के डिजाइन की तुलना भारतीय बस या ट्रेन की फर्श से कर दी, जिसके बाद इंटरनेट पर मीम्स और जोक्स की बाढ़ आ गई है.
Credit-@prada/Insta
कुछ लोगों ने इस डिजाइन को अपनी स्कूल बस के फर्श से तुलना करते हुए कहा कि वे सफर के दौरान इस तरह के पैटर्न गिनते थे.
Credit-@prada/Insta
कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि अगर बैग पर कुछ गंदे पैरों के निशान जोड़ दिए जाएं, तो डिजाइन और असली लगेगा.
Credit-@prada/Insta
प्राडा ब्रांड अपने लग्जरी बैग्स के लिए दुनिया भर में मशहूर है, इसका नाम अनोखे डिजाइन और प्रीमियम मटेरियल के साथ जुड़ा हुआ है.
Credit-@prada/Insta
प्राडा के बैग्स सिर्फ फैशन आइटम नहीं होते, बल्कि ये एक स्टेटस सिंबल होते हैं.
Credit-@prada/Insta