सोशल मीडिया कब किसी को आम से खास बना दे, कहा नहीं जा सकता है.
हालिया दिनों में इसके कई उदाहरण भी देखने को मिले हैं.
कुछ दिनों पहले प्रदीप मेहरा नाम के एक लड़के का सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था.
प्रदीप का लक्ष्य सेना में जाना है, यही वजह है कि वह रोज अपनी जॉब की शिफ्ट खत्म करने के बाद दौड़ते हुए घर जाते हैं.
इससे पहले मूंगफली बेचने वाले कच्चा बादाम गाने के सिंगर भुबन का गाना भी रातोंरात वायरल हो गया था.
कुछ इसी तरह रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाते हुए रानू मंडल का भी गाना वायरल हुआ था.
इसके बाद इनकी किस्मत ही बदल गई थी.
छत्तीसगढ़ के सहदेव दिर्दो भी बचपन का प्यार गाना गाकर सबकी नजरों में आ गए थे.
गोविंदा के गाने पर रिश्तेदार की शादी में डांस करने वाले संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकर भी रातोंरात वायरल हो गए थे.
पैराग्लाइडिंग करते हुए खुद को गाली देते हुए लैंड कराने की अपील करने वाले विनय साहू भी रातोंरात पॉपुलर हो गए थे.