25 March, 2022

प्रदीप से डब्बू अंकल तक, सोशल मीडिया ने बना दिया इनको स्टार


सोशल मीडिया कब किसी को आम से खास बना दे,  कहा नहीं जा सकता है.

Pic credit: dancingdabbuuncle

हालिया दिनों में इसके कई उदाहरण भी देखने को मिले हैं.

Pic credit: bhuban_badyakar

कुछ दिनों पहले प्रदीप मेहरा नाम के एक लड़के का सड़क पर दौड़ते हुए वीडियो वायरल हुआ था.

Pic credit: pradeepmehra100

प्रदीप का लक्ष्य सेना में जाना है, यही वजह है कि वह रोज अपनी जॉब की शिफ्ट खत्म करने के बाद दौड़ते हुए घर जाते हैं.

Pic credit: pradeepmehra100

इससे पहले मूंगफली बेचने वाले कच्चा बादाम गाने के सिंगर भुबन का गाना भी रातोंरात वायरल हो गया था.

Pic credit: bhuban_badyakar

कुछ इसी तरह रेलवे प्लेटफॉर्म पर गाना गाते हुए रानू मंडल का भी गाना वायरल हुआ था.

Pic credit:ranu.mandal_singar

इसके बाद इनकी किस्मत ही बदल गई थी.

Pic credit:ranu.mandal_singar

छत्तीसगढ़ के सहदेव दिर्दो भी बचपन का प्यार गाना गाकर सबकी नजरों में आ गए थे.

Pic credit:sehdev_diroda

गोविंदा के गाने पर रिश्तेदार की शादी में डांस करने वाले संजीव श्रीवास्तव उर्फ डब्बू अंकर भी रातोंरात वायरल हो गए थे.

Pic credit: dancingdabbuuncle

पैराग्लाइडिंग करते हुए खुद को गाली देते हुए लैंड कराने की अपील करने वाले विनय साहू भी रातोंरात पॉपुलर हो गए थे.

Pic credit:vipinkumar__official
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More