Credit- X/@MoreCrazyClips
सोशल मीडिया पर रील बनाने और लाइक्स-कमेंट्स के लिए लोग कुछ भी करने लगे हैं. वो दूसरों को भी परेशान करते हैं.
कुछ ऐसा ही एक लड़के ने बीच सड़क पर किया. उसने सड़क से गुजर रहे एक शख्स के कान में भोंपू बजाया और फिर पीछे की तरफ भाग गया.
जिसके बाद शख्स काफी गुस्सा हुआ. वो इस लड़के के पास आता है और कहता है कि आगे इस तरह की हरकत मत करना.
इसके बाद वो लड़के को जोरदार थप्पड़ मारता है. ये सब कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा होता है.
लड़के के साथी उसके बचाव में आते हैं. वो भड़के हुए शख्स से कहते हैं कि केवल मजाक कर रहे थे. ये एक प्रैंक था.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MoreCrazyClips नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'यूट्यूबर्स ने गलत इंसान के साथ प्रैंक कर दिया. और देखिए क्या हुआ.' वीडियो को अभी तक 3 मिलियन लोगों ने देख लिया है.
इस वीडियो को 36 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही लोग कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, 'इसे ये थप्पड़ 4 दिन तक महसूस होगा.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'थप्पड़ की आवाज काफी तेज है.'