इतनी रईसी! प्रेग्नेंट बीवी को नाश्ता कराने ले गया दुबई से अमेरिका, और फिर...

12 january 2024

Credit: Linda Andrade/pexels

प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को कुछ न कुछ खाने की इच्छा होती रहती है.

ऐसे में परिवार कोशिश करते हैं कि महिला को उसकी पसंदीदा चीज़ खिलाई-पिलाई जाए ताकि वो खुश रहें.

दुबई के रईस शख्स की पत्नी को जो जब ऐसी ही क्रेविंग हुई, तो उसका पति डिश खिलाने के लिए दुबई से लेकर अमेरिका पहुंच गया.

लिंडा नाम की महिला ने तस्वीरें शेयर करके बताया कि वो नौ महीने की प्रेग्नेंट है और उसे Japanese A5 Wagyu और Caviar खाने का मन हो रहा था. 

लिंडा के मुताबिक लास वेगस में सबसे अच्छी जापानी वेग्यू मिलती है. ऐसे में उसके पति ने उसे 13 हज़ार किलोमीटर दूर दुबई से लास वेगस की फ्लाइट ले ली.

पति ने वहां लिंडा को उसकी पसंदीदा डिश खिलाई. उसकी कीमत 250 डॉलर यानि करीब 21 हज़ार रुपये थी.

 महिला के पोस्ट पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया. इनमें से कुछ यूज़र्स ने कहा कि पति ऐसा ही होना चाहिए. 

वहीं कुछ न कहा- रईसी हो तो ऐसी हो. लिंडा अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी अमीरी फ्लांट करती हैं.