VIDEO: अस्पताल में कूद- कूदकर नाची प्रेग्नेंट महिला, लोग बोले- रील के लिए...

09 April 2024

credit- instagram @jismyjiz

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कई बार चौंका देते है.

ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें एक गर्भवती महिला जो कर रही है वह हैरान करने वाला है.

पहले वह ऑपरेशन थिएटर के बाहर खड़ी दिखती है फिर वह अचानक नाचने लगती है.

वो कोई धीरे- धीरे नहीं बल्कि कूद- कूदकर डांस कर रही है जो कि प्रेग्नेंसी में बड़ा रिस्की है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jismyjiz नाम की आईडी से शेयर किया गया है.

लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- रील के लिए बड़ा रिस्क ले रही हो.

एक अन्य ने कहा- जरा सा पांव फिसला तो बड़ी दुर्घटना हो जाएगी.