जब रथयात्रा में ब्रेकडांस करने लगे पुजारी, वीडियो हुआ वायरल!

25 Feb 2025

रिपोर्ट: अपूर्वा जयचंद्रन

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में एक मंदिर जुलूस के दौरान पुजारियों के ब्रेकडांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद परंपरा और आधुनिकता को लेकर बहस छिड़ गई है.

यह घटना श्रीकाकुलम जिले के मंडासा गांव स्थित श्री वासुदेव पेरुमल मंदिर में 16वें वार्षिक ब्रह्मोत्सव के दौरान घटी, जो 17 से 23 फरवरी तक आयोजित हुआ.

देखें वायरल वीडियो...

आमतौर पर मंदिर की रस्में पारंपरिक भजनों और भक्ति संगीत के साथ संपन्न होती हैं, लेकिन इस साल की रथयात्रा (रथोत्सव) में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.

भगवान वासुदेव पेरुमल की मूर्ति लेकर चल रहे पुजारियों को उत्साह से भरपूर नृत्य करते देखा गया, जिनमें से कुछ ने तो ब्रेकडांस मूव्स भी किए!

इस अनोखी झलक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे परंपरा बनाम आधुनिकता को लेकर बहस छिड़ गई है.

जहां कुछ लोग इसे धार्मिक आयोजनों को और अधिक आकर्षक बनाने का तरीका मान रहे हैं, वहीं अन्य इसे मंदिर परंपराओं का उल्लंघन बता रहे हैं.

मंदिर प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से धार्मिक उत्सवों में आधुनिक बदलाव को लेकर नई बहस को जन्म दे चुकी है.