'पापा, लड़की से मेरी शादी कैंसल कर दो, मैं Gay हूं'
By Aajtak.in
Credit: Abhishek Ray Chaitanya Sharma / Instagram
प्यार, इकरार और...
समलैंगिक अभिषेक रे और चैतन्य शर्मा की शादी काफी चर्चा में रही थी. एक वीडियो में उन्होंने शादी के बाद की कहानी शेयर की है.
चैतन्य डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट हैं, वहीं अभिषेक फैशन डिजाइनर हैं. कपल ने बताया कि उनकी शादी से दूसरे लोगों को ताकत मिली.
दोनों ने पिछले साल ही एक दूसरे से कोलकाता में पूरे रीति-रिवाज से शादी की थी. कपल को बाद में एक लड़के ने कहा- आपकी शादी की फोटो देखने के बाद मैंने पापा से कहा कि अगले महीने एक लड़की से होने वाली मेरी शादी कैंसल कर दो, मैं गे हूं.
वहीं, चैतन्य-अभिषेक ने एक वीडियो में बताया कि कैसे वे एक दूसरे को दिल दे बैठे और घरवाले शादी के लिए राजी हुए.
देश में Same Sex Marriage को कानूनी मान्यता नहीं मिली है. पर, सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होने वाली है.
32 साल के चैतन्य और 42 साल के अभिषेक की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी.
कुछ समय की बातचीत के बाद अभिषेक और चैतन्य एक दूसरे पर फिदा हो गए.
दोनों पहली बार कोलकाता में मिले, फिर अभिषेक दिल्ली आए और चैतन्य के घरवालों से मिले.
यहां से दोनों ताजमहल देखने गए. ताजमहल के सामने ही चैतन्य ने अभिषेक को रिंग पहनाकर प्रपोज किया.