जूतों से मारा, सबने साफ किए हाथ, बीच सड़क कपड़े उतार चेन स्नैचर का किया ये हाल, VIDEO

28 November 2023

Credit: twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना कई वीडियो वायरल होते हैं. कई बार मजेदार तो कई बार डरावने होते हैं.

ताजा वीडियो कथित रूप से पंजाब के बठिंडा का है जहां बीच बाजार कुछ लोग एक शख्स को पीट रहे हैं.

शख्स की बॉडी पर कपड़े नहीं है बल्कि सिर्फ निक्कर है. भीड़ में खड़ा हर शख्स उसपर हाथ साफ कर रहा है. कोई चप्पल मार रहा है तो कोई जूते.

ट्विटर पर @gharkekalesh आईडी से शेयर वीडियो के कैप्शन के अनुसार, शख्स चेन स्नैचर है जो रंगे हाथ पकड़ा गया है.

वीडियो में पब्लिक गुस्से में दिख रही है और कथित लुटेरे को जमकर पीट रही है.

वहीं कई लोग इसका वीडियो भी बना रहे हैं.

घटना का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने ढेरों कमेंट किए और कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए.