04 April 2025
बठिंडा से पंजाब पुलिस की एक सीनियर महिला कांस्टेबल को हेरोइन तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. ये महिला कांस्टेबल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती थीं.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
हेरोइन तस्करी मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल का नाम अमनदीप कौर है. अरेस्ट होने के बाद से इनके पुराने रील्स और वीडियो वायरल होने लगे हैं.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
इंस्टाग्राम पर इन्होंने @police_kaurdeep नाम से अकाउंट बना रखा है. इस पर ये अक्सर रील्स और वीडियो बनाकर शेयर करती रहती थीं.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
Snapinsai_video_AQPKP0Jv2IAGdjgenQzj-9joonK5DTbHTfUoxnNC1XSkZxhsVLYN1vmZ183x-MflItIv91O0sbuLhmXhXaOCpKXh19-RShOAZOJwvtEITG-1743763679162
Snapinsai_video_AQPKP0Jv2IAGdjgenQzj-9joonK5DTbHTfUoxnNC1XSkZxhsVLYN1vmZ183x-MflItIv91O0sbuLhmXhXaOCpKXh19-RShOAZOJwvtEITG-1743763679162
खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर इनकी कई वीडियो पुलिस की वर्दी में भी मौजूद है. जिसमें वर्दी पहनकर डांस करती ये दिखाई दे रही हैं.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
देखें वीडियो
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
Snapinsai_video_AQPD2ungQTBwkOH9gxJN-6vOG87go4KxQfCvc6pKHHvBPVwCGY0ZCMutitukugZFFgJkOvuY9Gxd4V-X65haGK36Zv0dTvrh6nIBo6cITG-1743763676112
Snapinsai_video_AQPD2ungQTBwkOH9gxJN-6vOG87go4KxQfCvc6pKHHvBPVwCGY0ZCMutitukugZFFgJkOvuY9Gxd4V-X65haGK36Zv0dTvrh6nIBo6cITG-1743763676112
बठिंडा पुलिस ने अमनदीप को 17 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था. इन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त भी कर दिया गया है.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
अपनदीप कौर को न सिर्फ सोशल मीडिया पर रील्स बनाने और सुर्खियों में बने रहने का शौक था, बल्कि उनके पास कई महंगी गाड़ियां और कोठी भी है.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
पंजाब पुलिस के अनुसार, वह अपनी पुलिस की स्टीकर लगी थार गाड़ी से हेरोइन की तस्करी करती थी.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep
गिरफ्तारी के बाद से अमनदीप कौर काफी चर्चा में है और अब इनके पुराने वीडियो भी वायरल होने लगे हैं.
Credit: Instagram/@police_kaurdeep