21 June 2024
credit:x@gunsnrosesgirl3
सोशल मीडिया पर अक्सर एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो हैरान कर देते हैं.
ताजा वीडियो एक एयरपोर्ट पर विमान को लोड करने के लिए दिए गए चेकइन बैग के सफर का है.
वीडियो में दिखता है कि एक स्टाफ एक सूटकेस में कैमरा लगा देता है और कहता है- देखिए सामान विमान तक कैसे पहुंचता है.
इसमें दिखता है कि सामान निकलने के बाद से लंबा रेल जैसा सफर तय करता है.
कहीं उसका ट्रैक बदलता है तो कहीं पर वह ऊपर नीचे होता दिखता है.वीडियो कतर के एयरपोर्ट का है.
पूरे एक मिनट के टाइम लैप्स वीडियो के अंत में जाकर बैग एक बेल्ट पर पहुंचता है.
यहां गाड़ी लिए खड़ा स्टाफ इससे विमान में डालने के लिए गाड़ी में ले जाता दिखता है.
वीडियो वाकई गजब है और दिखाता है कि कैसे सिर्फ सामान को लोड करने के लिए बड़ा सिस्टम बनाया गया है.